Structure: Subject + Shall/will + have + Third Form Of Verb + Object
Use of Future Perfect Tense - पूर्ण भविष्य काल के उपयोग
Rule 1: Future Perfect Tense का प्रयोग वैसे कार्यों को express करने के लिए होता है, जिससे यह बोध होता है कि कार्य future मे किसी निर्धारित समय तक समाप्त हो चुकेगा.
-
His brother will have finished the work by next month.
उसका भाई अगले महीने तक कार्य समाप्त कर चुकेगा.
-
She will have come back home by evening.
वह शाम तक घर वापस आ चुकी होगी.
-
He will have finished his work before Monday.
वह सोमवार से पहले तक अपना कार्य समाप्त कर चुका होगा.
Rule 2:
Future Perfect Tense का प्रयोग likelihood or Inference को अभिव्यक्त करने के लिए होता है. इस प्रकार की अनुमान का relation past से होता है.
-
You will have heard the name of Mother Teresa.
तुमने मदर टेरेसा का नाम सुना होगा.
-
You will have read the Gita.
तुम गीता पढ़े होगे.
-
He will have watched the film, Mother India.
वह 'मदर इंडिया' फिल्म देखा होगा.
Rule 3:
दो कार्य future मे हो जिनमे एक कार्य पहले समाप्त हो चुका हो तथा दूसरा कार्य बाद में हों, तो पहले कार्य के लिए Future perfect Tense का प्रयोग होता है तथा दूसरे कार्य के लिए Simple Present Tense का प्रयोग होता है.
-
I shall have finished my work before you come.
तुम्हारे आने से पहले मैं अपना कार्य समाप्त कर चुकूँगा.
-
The planets will have dried before it raines.
वर्षा होने से पहले पौधे सुख चुके होगे.